झुंझुनूताजा खबर

भाजपा विधायक गुजरात सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने गए हैं- मुकेश दाधीच

नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को किया संबोधित

झुंझुनू, कांग्रेस के विधायक बाडे बंदी में हैं जबकि भाजपा के विधायक गुजरात घूमने और सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गए हैं । कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर आशंकित है वहीं भाजपा एक प्रतिशत भी अपने विधायकों को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आशंकित नहीं है । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं से सामान्य प्रक्रिया की मुलाकात है इसमें कोई आठवां आश्चर्य नहीं है । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन केंद्र में है । वही राजस्थान में ऐसा कोई कारण नहीं है की आरएलपी को लेकर कोई मतभेद हो,यह सब चौथे स्तंभ की करामात है । यह सब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की बातों का सार है। जो आज झुंझुनू के मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरा देश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है 2023 या इससे पहले जब भी विधानसभा चुनाव होते हैं कांग्रेस मुक्त झुंझुनू जिला बनाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार को लेकर कोरोना महामारी पर भ्रष्टाचार का खुलासा करने की बात भी उन्होंने कही। यहां के विधायक गायब हैं कोई मिलता नहीं है । पूरे राजस्थान में त्राहि-त्राहि मची हुई है इसको हम जनता के बीच लेकर जाएंगे । वही उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अहम और वहम रावण का भी नहीं रहा कांग्रेस विधायक होटलों में रहेंगे और जनता को उसके हाल पर छोड़ देंगे यह चलने वाला नहीं है । राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो बार एलीफेंट ट्रेडिंग हो चुकी है वह मुख्यमंत्री ने की है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर झुंझुनू जिले में नए रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे । वहीं जिले में स्थित कंजर्वेशन बीड के डेवलपमेंट के लिए भी केंद्र सरकार की योजनाओं से मदद हो सकती है उसको लेकर प्रोजेक्ट बनाया गया है यदि राज्य सरकार ने साथ दिया तो शीघ्र ही क्रियान्वित हो जाएगी। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, विश्वंभर पुनिया, योगेंद्र मिश्रा, राकेश शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button