माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ की तरफ से
सिंघाना, विष्णु धाम सेवा समिति ने बिहार के 10 लोगों के परिवार को राशन सामग्री पहुंचाई। समिति के सचिव धर्मपाल सैनी ने बताया बिहार के 10 लोग आइसक्रीम बेचकर अपना गुजारा करते थे जो पत्थर मंडी के पास बर्फ फैक्ट्री के पास रहते हैं। कोरोनावायरस की वजह से यहां से जा नहीं पाए तथा उनके पास राशन भी नहीं था, कल से उन्होंने खाना भी नहीं खाया था। यह सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उनको राशन पहुंचाया गया। वही कस्बे की माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ की तरफ से 51 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई। निदेशक बिशनाराम झाझरिया ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार के मोटिवेशन में यह सहायता राशि भेजी गई है। चितौसा में पूर्व सैनिक संदीप सिंह शेखावत ने गांव में साबुन वह सैनिटाइजर वितरित की तथा गांव वालों को समझाया भी कि लोक डाउन में बाहर नहीं निकले।