राजकीय अस्पताल में पर्ची वितरण केंद्र का उद्घाटन
सुजानगढ़, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि सुजानगढ़ का राजकीय बगडिय़ा अस्पताल अब छोटा पडऩे लगा है और अब यहां पर और निर्माण संभव नहीं है, इसलिए दूसरी जगह देखकर आधा अस्पताल उस जगह पर शुरू करने के प्रयास किये जायेंगे। मेघवाल ने आज राजकीय अस्पताल में न्यामत अब्दुल करीम खिची पर्ची वितरण केंद्र का उद्घाटन करते हुए ये विचार प्रकट किये और कहा कि अब्दुल करीम खिची जैसे भामाशाहों का सहयोग रहा तो सुजानगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में अद्भुत कार्य करते हुए कैंसर, हृदय रोग जैसी बिमारियों की दवा नि:शुल्क कर दी है और आगामी दिनों में और भी दवाएं नि:शुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जायेंगी। मेघवाल ने सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की चर्चा करते हुए कॉलेज स्थापना का वृतांत सुनाया और कहा कि आजकल कन्या कॉलेज की हालत खस्ता है, ऐसा सुनने में आया है, जिसके लिए मैं बात करूंगा और अगर हो सकता तो इसे सरकारी बनाने के प्रयास भी होंगे। उन्होंने प्रदेश में बारिश पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहां पर अतिवृष्टि हुई है, वहां पर बचाव कार्य के लिए सम्बंधित जिला कलेक्टर्स को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे माल गोदाम के पास से नलिया बास तक नाला निर्माण कर यहां का सारा पानी गनोड़ा रोड़ पर ले जाने की व्यवस्था की जायेगी। सभापति सिकंदर अली खिलजी ने भामाशाह अब्दुल करीम खिची का आभार प्रकट किया। भामाशाह अब्दुल करीम खिची ने कहा कि मेरी पत्नी के निधन के बाद मैंने समाजसेवा के कार्यों में पैसा खर्च करना शुरू किया। वहीं पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल, देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, प्रधान गणेश ढ़ाका, प्रदीप तोदी सहित अनेक लोग मंचस्थ थे। पीआरओ कुमार अजय ने स्वरचित पुस्तक भी मंत्री को भेंट की। कार्यक्रम में उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, धर्मेन्द्र कीलका सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। ज्ञात रहे कि भामाशाह अब्दुम करीम खिची के सौजन्य से बने पर्ची वितरण केंद्र पर 5 काउंटर बने हैं, जिससे घंटो तक लाईन में लगने से मरीजों को निजात मिलेगी। राजकीय अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बजरंगलाल वर्मा के नेतृत्व में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यू पेंशन योजना को बदलकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। इसी प्रकार एक अन्य ज्ञापन में पीएचसी देवलियाकला के मेल नर्स राजेंद्र टेलर के एपीओ आदेशों को निरस्त करने, मुख्यमंत्री दवा योजना के तहत लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर व डीडीसी सहायक के मानदेय बढ़ाये जाने की मांग की गई है।