लोहार्गल धाम जाकर किया पुण्य का काम
रानोली [राजेश कुमावत] लॉकडाउन डाउन के चलते जंहा लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं बेजुबान बेसहारा पशु पक्षियों की शुद्व लेने के लिए भामाशाह आगे आए वहीं रानोली के भामाशाह हनुमान यादव एंव गणेश सैनी ने बताया जरुतमंद लोगों की सेवा के साथ-साथ आज झुंझुनूं जिले के धार्मिक स्थल शाकंभरी लोहार्गल धाम जाकर बेजुबान वन्य जीव बंदर सहित गौवंशों को कैले व गुड़ खिलाकर एक पून्य का काम किया। वहीं हनुमान यादव ने बताया कुछ धार्मिक व सामाजिक कार्य ऐसे होते है जिन्हें देखकर ही लोग आगे आकर अनुसरण करतें हैं। बेजुबान पशुओं की सेवा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है यहीं सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान महावीर यादव, गणेश सैनी, जंग बहादुर हनुमान यादव आदि लोगों ने मिलकर बेजुबानों को समझा और आगे आए।