राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय गुसांईसर में
चूरू, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय गुसांईसर में 8 वी कक्षा की छात्राओं के विदाई एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लीलाधर शर्मा आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी थे व अध्यक्षता भींवाराम नैण ने की। एसीबीईओ रतनगढ विक्रम चौहान, हरलाल डूडी पी ई ईओ कनवारी, जोखीराम कस्वां वरिष्ठ कम्पाउंडर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे। प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र -छात्राओ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। विद्यालय में शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभावान विर्धाथियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि लीलाधर शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए परीक्षाएं उत्र्तीण करनी होती हैं। जिसके लिए लगन और नियमित अध्ययन जरूरी है। शर्मा ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं एकाग्रता से अध्ययन कर आने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा में सफल हों। शर्मा ने अभिभावकों और अध्यापकों को पोषण पखवारा की जानकारी दी, व विद्यार्थियों को घरेलू स्तर व मिड-डे-मिल में पोषक आहार देने की प्रेरणा दी। साथ ही मौजूदा हालात में कोरोना वायरस संबन्धी जानकारी भी दी। एसीबीईओ चौहान ने विद्यालय प्रबंधन व प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए नये आयाम किये जा रहे हैं। सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। समुदाय के बच्चों को अधिकाधिक सरकारी विद्यालयों में पढाना चाहिए और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। भामाशाह विक्रम सिंह, मनोहर लाल, डॉ प्रदीप मेहरचंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक शिव कुमार, अध्यापिका ज्योति सबरवाल, सुभीता, बबीता सहित ग्राम के बालिका विद्यालय के छात्र-छात्रा व अभिभावक गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार ने किया।