सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] सीआरपीएफ के जवान भापर निवासी घनश्याम नायक का ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगडऩे से रविवार सुबह आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। सोमवार सुबह साथी जवान शव लेकर घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। शव के साथ आए डिप्टी कमांडेट सरबजीत सिंह ने बताया कि घनश्याम की हफ्तेभर से तबीयत खराब हो रही थी जिसको जालंधर के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवा रखा था रविवार सुबह घनश्याम का निधन हो गया। सोमवार सुबह सूरजगढ़ पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान शव को लेकर घनश्याम के घर पहुंचे जहां पर सैनिक सम्मन के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया।
महीनेभर पहले ही गया था छुट्टी काटकर
घनश्याम के छोटे भाई सज्जन नायक जो आर्मी में कोलकाता में तैनात है ने बताया कि घनश्याम 15-20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर गया था। घनश्याम 2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था उसी साल घनश्याम की शादी सरोज के साथ हुई थी घनश्याम के दो लडक़े है ईशान 8 साल व पुनाल 6 साल बड़े बेटे ईशान ने चिता को मुखाग्री दी। शव के साथ आए जवानों ने बताया कि घनश्याम हंसमुख प्रवृति का था।