ताजा खबरसीकर

भारी मात्रा में अवैध धुम्रपान व गुटखा जप्त कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

रानोली पुलिस द्वारा

रानोली,[राजेश कुमावत] सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने बतायालॉक डाउन के दौरान अवैध धूम्रपान सामग्री व गुटखा की बिक्री की रोकथाम व कार्यवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा व सीओ ग्रामीण राजेश आर्य के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार डुडी, एसआई सीताराम, शंकर लाल, हैड कांस्टेबल टोडरमल, बीरबल, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, बिट कांस्टेबल रणवीर सिंह सहित चालक विजयपाल को टीम में सामिल किया गया। टीम द्वारा गुरुवार को रानोली, पलसाना में मय जाप्ते के साथ निरिक्षण कर कार्यवाही करते हुए पलसाना में दिनेश कुमार पुत्र गणपतलाल के पास से 3 पैकेट तम्बाकू जिसमें 60 पाउच, 2 बडे़ पैकेट गोल्डफ्लैक सिगरेट जिसमें 90 पैकेट जप्त किए। संजय किराना स्टोर के मालिक संजय पुत्र प्रकाश चन्द जैन पर कार्यवाही करते हुए 7 पैकेट खेनी जिसमें 413 पाउच, गणेश तंबाकू 25 पैकेट जिसमें 550 पाउच, तानसेन 19 पैकेट जिसमें 950 पाउच जप्त कर गिरफ्तार किया। राकेश जनरल स्टोर के मालिक राकेश पुत्र महावीर प्रसाद पर कार्यवाही करते हुए 16 पैकेट गोल्डफ्लैक सिगरेट, 33 पैकेट जर्दा जिसमें 990 पाउच,14 पैकेट जर्दा 420 पाउच, 9 वि-1 जिसमें 270 पाउच,11 पैकट गोल्ड Z तम्बाकू 242 पाउच,12 पैकट जर्दा जिसमे 600 पाउच,1 पैकट तुलसी 54 पाउच,गणेश खेनी 4 पुडिया सहित गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से और भी पुछताछ की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button