झुंझुनूताजा खबर

भारत बंद की चेतावनी के साथ जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

अखिल भारतीय किसान मोर्चा के तत्वावधान में किया कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, अखिल भारतीय किसान मोर्चा के तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रधानमंत्री का पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । किसान मोर्चा के फूलचंद बर्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था जिसके बाद देश को आजादी मिली थी और देश प्रगति के पथ पर चल पड़ा था ।लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने देश की प्रगति को मोड़ने का काम कर रही है । सार्वजनिक कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है यह सब कोरोना संक्रमण के नाम पर केंद्र सरकार कर रही है जिससे लोग सड़कों पर भी नहीं उतर कर आ सके । अपने पूंजीपति लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार यह काम कर रही है । पिछले 7 दिनों में अंबानी की इतनी संपत्ति बढी है कि वह विश्व में पांचवें नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है । देश में महंगाई बढ़ रही है गरीब आदमी के लिए कोई काम नहीं हो रहा है । कोरोना के कारण उद्योग धंधे बंद है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज पूरे देश में 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । हमारी मांगों का यह पत्र हम केंद्र सरकार को भी भेज रहे हैं । साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम 18 बार भारत बंद कर चुके हैं और यदि शीघ्र ही मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे भी हम भारत बंद करने की तरफ बढ़ रहे हैं । इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनेक वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित भी किया ।

Related Articles

Back to top button