लोगों को सौंपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल का पत्र
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) ग्राम पंचायत चँवरा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय बूथ अभियान का ग्रामीण मंडल चंवरा के बूथ संख्या 215 पर बालाजी मंदिर रामनगर से शुरु किया। पार्टी के राष्ट्रीय “बूथ संपर्क अभियान” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण होने पर मोदी के कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी दी। चँवरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों से बूथ पर जाकर संपर्क किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का पत्र हर व्यक्ति को दिया गया। इस दौरान भाजपा के मंडल प्रभारी महेश सैनी, मंडल अध्यक्ष एड. जतन किशोर सैनी, उदयपुरवाटी पूर्व पार्षद महावीर प्रसाद सैनी, हरफूल सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार, मनोहर लाल, कृष्णकांत, महेश कुमार, विक्रम सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।