अपराधचुरूताजा खबर

चूरू पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए कार चोर गिरोह के सरगना सुनील सैनी झुंझुनूं जिले के गांव सुल्ताना निवासी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी की निशानदेही पर चार गाडिय़ां भी बरामद की है। इस शातिर अपराधी द्वारा चूरू सहित जयपुर, सीकर और झुन्झुनु जिले में भी कार चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया। सुनील की इस कार चोर गैंग द्वारा लग्जरी कारों और गाडिय़ों की चोरी कर इनके इंजन आदि पार्टस को निकालकर मंहगे दामों में बेचने का काम किया जाता रहा है। अपने परिवार और गांव वालों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने फिल्मी अंदाज में कार और गाडियों की रिपेयरिंग का सेन्टर झुंझुनूं में खोल रखा है और अपने आपको कार मेकेनिक तथा पशुओं का व्यापारी बता रखा है। पुलिस अभी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है और चोरी की गयी अन्य गाडिय़ों की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी से की गयी पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनील कुमार शेखावाटी इलाके में 50 से अधिक भैंसे भी चुरा चुका है, जिन्हे इसके द्वारा झुंझुनूं जिले के गांवों में बेचा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button