चुरूताजा खबरदेश विशेष

भारतीय श्रमिकों ने अपने-अपने कमरों में अदा की नमाज

गल्फ में मीठी ईद लगी फिकी

ओमान ,यूएई,[लिखा सिंह सैनी]  ईद के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग चाहे वो अरबी हो हिंदी खारजी सभी मिलकर ईदगाह मस्जिद में इबादत और बरकतों का माहे रमजान जुमातुल विदा की नमाज़ अदा करते थे। हर साल ईद के अवसर पर परन्तु इस साल कोरोना काल के दौरान गल्फ में ढाई महीने से मस्जिदें बंद है ईद के अवसर पर आज रविवार को सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने घरो में कम्पनियो के कमरों में ही नमाज अदा कर विश्व को कोरोना मुक्त कराने के लिए व अमन चैन दुवा मांगी। ईद की मुबारकबाद अपने परिवारजनों को फोन पर ही दी। पहली बार ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस तरह से ईद मनाई जो कोरोना काल में फिखी रही। दांता के इरफ़ान मनियार ने बताया की ईद पर घर जाना चाहता था अपने परिवार के साथ ही रमजान के पाक महीने में रोजे करना चाहता था और ईद भी अपने गांव में मनाना चाहता था परंतु कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने की वजह से बहुत से लोग घर नही जा सके और यही पहली बार पुराने कपड़ो में ही ईद मनाई खुदा ऐसे दिन अब आगे नहीं दिखाये। बहुत से मुस्लिम युवक इस बार अपनों के बीच जाकर ईद मनाना चाहते थे परंतु अंतर्राष्ट्रीय विमान बंद होने के कारणवंश जा नहीं पाये, अभी घर जाने की आगे भी सम्भावना कम लग रही है कब कोरोना मुक्त गल्फ होगा कब पहले जैसे खुशहाली आयेगी ।

Related Articles

Back to top button