चुरूताजा खबरशिक्षा

भीख मांगकर पैराटीचर्स ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ से के बैनर तले

चूरू, राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ से के बैनर तले लामबंद हुए पैराटीचर्स ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के पास विरोध प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन का अपनी मांगों की तरफ ध्यानाकर्षित करवाया। प्रदर्शनकारी पैराटीचर्स का नेतृत्व कर रहे संगठन के सचिव रफीक खान ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पैराटीचर्स ने कलक्ट्रेट के आस-पास की दुकानों से भीख मांगकर 352 रुपए राज्य सरकार के कोष में जमा करवाकर आक्रोश जताया। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैराटीचर्स को स्थाई करने की घोषणा की थी। मगर अब कमेटी बनाने के नाम पर अपने वादे से मुकर रही है। सरकार का ये रवैया मदरसा पैराटीचर्स बर्दाश्त नहीं करेंगे। संघ की मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। 28 जुलाई तक मांगें नहीं मानी गई तो 29 जुलाई को जयपुर पहुंचकर राज्य सरकार का घेराव किया जाएगा। इससे पहले कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button