विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकों का सम्मान भी किया गया
झुंझुनू, राजस्थान राज्य पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम अजमेर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रत्येक डीआईजी सर्कल वाइज अपने अपने विचार रखें तथा नई कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए। जानकारी देते हुए झुंझुनू कार्यालय में कार्यरत दिव्या चौधरी ने बताया कि संघ की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर भीखाराम चौधरी बाड़मेर को सर्वसम्मति से चुना गया महामंत्री पद पर अशोक स्वामी बीकानेर एवं कोषाध्यक्ष पद पर डॉ मनशेर खान अजमेर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व अर्जन में राज्य के दूसरे सबसे बड़े विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों का योगदान कार्यकुशलता एवं कर्तव्य परायणता जैसे बिंदु जुड़े हुए हैं और इन्हीं की वजह से राजस्व विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाता है। साथ ही चौधरी ने मंत्रालय कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में भी संघ को अवगत कराया उन्होंने यह भी मांग की की प्रमुख तौर पर विभाग का स्वतंत्र कैडर बनाना चाहिए तथा मंत्रालयिक संवर्ग की कैडर स्ट्रेंज स्वीकृत कराने इन जयपुर स्थित उप पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों के पंजीयन कराने में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा तथा कथित कूट रचित चलानो के जरिए राजकोष को हानि पहुंचाने के प्रकरण में विभागीय कर्मचारियों पर दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट और संदेह है के आधार पर 8 कर्मचारियों की गिरफ्तारी मामले में निष्पक्ष विभागीय जांच हो। साथ ही पंजीयन सॉफ्टवेयर में रही खामियों की भी जांच होनी चाहिए उन्होंने यह जांच स्वतंत्र आईटी एजेंसी से करवाने की मांग रखी। कार्यक्रम में महामंत्री अशोक स्वामी ने सभी उपस्थित जनों का आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर पुष्पेंद्र रावत दिनेश चौधरी बलवीर धायल नवीन चौधरी आस्था श्रीमाली संतोष चौधरी विद्याधर महला पुष्कर शर्मा चेतराम मेहरिया रमेश छिपा नरेंद्र सारण मोहन पारीक ज्ञान सिंह के के गोयल सुधीर मेहरा रवि गहलोत नारायण चौधरी पुरुषोत्तम आचार्य अनीता गुप्ता अर्जुन आचार्य सहित विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष रतनलाल जाटव ने किया।