भिरानी पुलिस की तानाशाही के खिलाफ आमरण अनशन शुरू
भरतसिंह पांडर ने शुरू किया आमरण अनशन
भादरा, [सत्यनारायण भाकर ] उपखण्ड के गांव छानी बड़ी मे भिरानी पुलिस की तानाशाही के चलते उनके विरुद्ध 3 जुलाई से छानी बड़ी के ग्रामीणों ने उपतहसील कार्यलय के सामने धरना शुरू किया था जो आज 8वे दिन भी जारी है। रोहतास पांडर ने बताया कि जो घटना मेरे साथ 19 जून को हुई थी उसकी आजतक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई है। छानी बड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल ने बताया कि स्थानीय पुलिस अपनी मनमानी करती है कोई भी आम आदमी जाए तो उसकी सुने बिना ही उसको धमकाकर थाने से निकाल देते है लोगो की FIR 6-7 महीने से पड़ी हुई है जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। भादरा सर्कल पुलिस दलालो के मार्फ़त कार्यवाही करती हैं आम आदमी की कोई सुनवाई नही करते है। आज धरने पर रोहताश पांडर,अंजनी बंसल,मोहन पुनिया, ईश्वर टाक,किर्शन खोड,विक्रम,सोहन, आदि धरने पर बैठे।