झुंझुनूताजा खबर

भीषण गर्मी के बीच पैदल भ्रमण कर जिला कलेक्टर ने जाने शहर के हालात

अल्प समय में ही जिला कलेक्टर बने लोगो में चर्चा का विषय

जिला कलक्टर रवि जैन ने शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक शहर का पैदल भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर के भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर ने न्यू कॉलोनी के लोगों से पीने के पानी की समस्या के बारे में पूछा और वहां पानी भर रही महिलाओं से चर्चा कर जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने कम प्रेशर से आ रहे पानी में जल्द ही सुधार करवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान दर्जन भर से भी अधिक जगहों पर पानी के लीकेजेज देख कर जिला कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए जलदाय विभाग के जेईएन से कहा कि वे प्रतिदिन सुबह शहर में राउंड लगाकर मॉनिटरिंग करें, ताकि जहां भी पानी के लीकेजेज हैं, उन्हें तुरन्त ठीक करवा जा सकें। जिला कलक्टर ने तीन नम्बर रोड पर स्थित बड़े नालों में गंदगी जमा होने तथा उनकी सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है व हालात और अधिक खराब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऎसे लापरवाह ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें और उनको इस माह का भुगतान नहीं करें। उन्होंने शहर के नाले-नालियों की जल्द से जल्द सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिये। गुढा मोड़ के पास स्थित कॉलोनी में गंदगी एवं कचरे के ढेर देखकर जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को इसे तुरन्त हटाने तथा आरयूआईडी को यहां सीवरेज कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर सुबह 8.10 बजे जब गुढा मोड़ स्थित पशु अस्पताल पहुंचे, तो वहां पर एक सफाई कार्मिक के अलावा कोई चिकित्सक या स्टाफ उपस्थित नहीं था तथा बिल्डिंग के कमरों के ताले बंद मिले। अस्पताल में दो व्यक्ति जब बीमार पशुआें को लेकर आए, तो जिला कलक्टर ने उनसे चर्चा कर यहां दिये जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की। इस पर उन्होंने बताया कि वे अपने पैसे से दवाईयां व इंजेक्शन खरीद रहे हैं। जिला कलक्टर ने जब दवाईयों के स्टॉक के बारे में चर्चा की तो चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दवाईयों की पूरी सप्लाई अस्पताल में मौजूद नहीं है, डिमांड कर दी गई है व यह जल्द प्राप्त हो जाएगी। जैन ने पशु अस्पताल में आने वाले पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित दुकानों को देखकर नगर परिषद आयुक्त एवं वहां उपस्थित दुकानदारों से कहा कि वे तीन दिवस में अपने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का कलर एक जैसा करें और इसे एक नये लुक में डवलप करें, ताकि शहर में प्रवेश करते समय शहर के सौंदर्य को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। मंडावा मोड़ स्थित पर्यटन विभाग के भवन के आगे बेतरतीब खड़े वाहनों में मसाला व्यापारियों द्वारा बेचे जा रहे मसालों को देख, जिला कलक्टर ने इन पर तत्काल कार्यवाही करने व इन्हें जब्त करने के नगर परिषद की टीम को निर्देश दिये। जिला कलक्टर रवि जैन ने मंडावा मोड़ स्थित एक कोचिंग क्लास का औचक निरीक्षण किया। यहां ना तो रोशनी की उचित व्यवस्था थी और ना ही फायर सेफ्टी की। इस पर जैन ने व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने वहां एग्जिट द्वार की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने चूरू बाईपास स्थित सगीरा सर्किल के चारों तरफ सीसी सड़क बनाने, वहां एकत्र होने वाले गंदे पानी तथा बरसाती पानी की निकासी करने व सर्किल के सौंदर्यकरण करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिला कलक्टर ने कलेक्टर बंगले के पीछे स्थित कॉलोनी में सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाकर यहां पेड-पौधे लगाकर ग्रीनरी विकसित करने के निर्देश दिए। जैन ने रेलवे स्टेशन तक ग्रीनरी डवलप करने, जगह-जगह हो रहे पानी के लीकेज ठीक करने, पीरू सिंह सर्किल तक बन रहे फुटपाथ की इंटरलॉक एवं नाले निर्माण की गुणवत्ता जांचने, पीरू सिंह सर्किल क्षेत्र में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण करने, शहर से आवारा पशुओं को हटाने, वन विभाग की ओर जाने वाले रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण जल्द करने, शहर के विभिन्न सर्किलों को ग्रीनरी से डवलप करने, जेल परिसर के पीछे सीवरेज पानी के लिए चैम्बर निर्माण करने के निर्देश दिए। शहर के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो डिपर की जानकारी शहरवासियों से प्राप्त की तथा इन गाड़ियों पर आवश्यक रूप से जीपीएस लगाने तथा ठेकेदारों को इस आधार पर ही पेमेंट करने व कचरा संग्रहण करते समय इनका माईक सेट चालू रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button