भाजपा रसोई ने किए 600 भोजन पैकेट वितरित
झुंझुनू, जिला भाजपा अध्यक्ष मावंड़िया की प्रेरणा से जिला भाजपा कार्यालय में संचालित भाजपा रसोई में आज शनिवार मौसमी सब्जी मतिरि व पूड़ी के भोजन पैकेट बनाकर कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लॉक डाउन में प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन सामग्री पैकेट वितरित किए गए। जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता व नगर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु देश में लागू किए गए लॉकडाउन के तहत कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य को लेकर झुंझुनू जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय माननगर में भाजपा रसोई संचालित की जा रही है। जिसमें हर रोज अलग व्यंजन बनाकर ताजा गर्म भोजन पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।भाजपा जिला प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि पिछले सात दिनों की तरह ही आज शनिवार को इसी कड़ी में तकरीबन 600 भोजन पैकेट मोडा पहाड़, नायकान कॉलोनी, मेघवालों की बस्ती, पुराना बस स्टैंड, मोड़ा पहाड़ क्षेत्र की नट बस्ती, बालाजी मंदिर के पास, मेड़तनी बावड़ी, पीपली चौक के पास भोजन पैकेट वितरित किए गए। शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भोजन सामग्री पैकेट वितरित करते समय विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया कि ज्यादा भीड़ इक्कठी ना हो और सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए खाना वितरित किया गया। जिला प्रवक्ता शर्मा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि यह भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि भोजन वितरित करते हुए किसी गरीब,जरूरतमंद की फोटो लेकर गरीब की पहचान उजागर ना की जाए। खाना वितरित करते समय भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल, भाजपा नेता प्यारे लाल ढूकिया, महेंद्र सोनी, प्रमोद टीबड़ा, गौरव खेतान, चंद्रकांत बंका, संदीप सोनी उर्फ जाखड़, विजेंद्र हटवाल, जगदीश गोस्वामी, गोपाल, अरुण कुमार इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।