बड़ी कार्रवाई : वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए एक गिरफ्तार
आरोपी राहुल टेलर के कब्जे से 227645 रुपए का मिला हिसाब
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना पुलिस ने भारत वर्सेस न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाई वाली करते हुए पाए जाने पर आरोपी राहुल टेलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहुल टेलर के पास से कुल 227645 रुपए का हिसाब मिला है। वहीं आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप एक कीबोर्ड दो चार्जर दो एंड्राइड मोबाइल फोन एक हिसाब की बुक को भी जप्त किया गया है। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि थाने के सामने एक बंद मकान में राहुल टेलर भारत वर्सेस न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर खाई वाली कर रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर सर्च वारंट जारी करवाया गया तो वहां पर राहुल टेलर सिंगल बेड पर सामने लैपटॉप की बोर्ड दो मोबाइल इत्यादि सामग्री और मोबाइल पर वार्ता करते हुए बुक में लिखना हुआ पाया गया। दूसरे फोन पर स्पीकर ऑन कर सिंगल लिया चौक वगैरा की आवाज आ रही थी, जिसको ऑपरेट बेड पर बैठा हुआ लड़का कर रहा था। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल टेलर पुत्र सतीश टेलर निवासी गढ़वाला बालाजी के पास कस्बा चिड़ावा पुलिस थाना चिड़ावा का होना बताया। इस पूरी कार्रवाई में अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा का विशेष योगदान रहा।