ऑल इंडिया रैंक 644,ओबीसी केटेगरी रैंक 153
झुंझुनू, जिले के इटावा खुर्द निवासी मुस्कान तेतरवाल पुत्री राजेश तेतरवाल (व्याख्याता) ने एमबीबीएस डिग्री प्रवेश हेतु नीट,यूजी परीक्षा में 720 में से 682 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 644 वी रैंक व ओबीसी कैटेगिरी में 153 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का परचम लहराया है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय दादा सुलतान सिंह,दादी गीता देवी,नाना दयानंद थाकन,नानी विमला देवी खिदरसर के आशीर्वाद तथा पिता राजेश तेतरवाल के मार्गदर्शन को दिया है। मुस्कान अपनी मम्मी अनीता तेतरवाल को अपना आदर्श व अपने ताऊजी कमलेश तेतरवाल, एपीसी को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। मुस्कान की इस प्रेरक सफलता पर महेंद्र कुलहरी,राजकुमार राहर,डॉ अशोक जांगिड़ धर्मवीर धांगड़,रणवीर कालेर,कपिल देव आदि ने बधाई दी है। लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल बिसाऊ व गुरुकृपा कोचिंग इंस्टिट्यूट सीकर का भी मुस्कान ने आभार व्यक्त किया है जहां से शुरुआत से अब तक शिक्षा ग्रहण की है।