4 वर्षीय बेटे सहीत माँ ने गवाई अपनी जान
झुंझुनू, मां शब्द देखने में और सुनने में बहुत छोटा लगता है लेकिन इसकी महिमा यूं ही अपरम्पार नहीं कही गई है। जब अपनी संतान पर कोई विपदा आती है तो मां अपने बच्चों को बचाने के लिए जान की बाजी तक लगा देती है। ऐसा ही एक मामला झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र के हमीनपुर गांव से सामने आया है। जिसमें एक मां ने अपने चार वर्षीय बेटे की जान बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम साबित हुई और इसमें मां और बेटे दोनों को ही अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं मौसी को भी मां समान ऐसे ही नहीं बताया जाता है, इस घटना में यह बात भी साबित हो गई। जब मां बच्चे को बचाने के लिए पानी की डिग्गी में कुदी तो अपनी बहन और भांजे को बचाने के लिए मौसी ने भी पानी की डिग्गी में कूद गई।
आपको बता दे कि पिलानी के हमीनपुर गाँव में कल शाम 4 बजे एक दुःखद हादसा हो गया जिसके बाद पुरे गाँव में सन्नाटा छा हुआ है । हमीनपुर निवासी वीरेंद्र सिंह जाट का 4 साल का बच्चा खुशाल खेत में खेल रहा था। बच्चा खेलते खेलते खेत में ही बने पानी क़ी डिग्गी जो लगभग 10से 15 फुट गहरी थी उसमे गिर गया। उसको बचाने के लिए 27 वर्षीय उसकी माँ प्रेमा देवी भी इस तालाब में कूद गई जिसके बाद दोनों को बचाने खुशाल क़ी 25 वर्षीय मौसी सुशीला देवी ने भी उस तालाब में छलांग लगा दी, इनमे किसी को भी तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से वे भी डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग वहाँ पहुँचे और तीनो को तालाब से निकालकर पिलानी के निजी अस्पताल में लेकर आये जहाँ 4 वर्षीय खुशाल और उसकी माँ प्रेमा देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं खुशाल क़ी मोसी सुशीला देवी को गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर कर दिया गया। फिलहाल सुशीला देवी क़ी तबियत में सुधार है। लेकिन इस पूरी घटना के बाद से गाँव में शोक क़ी लहर दौड़ गई है । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू