झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में प्रदर्शन

भाजपा व किसान संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

सूरजगढ़,(के के गाँधी) किसान संघर्ष समिति व भाजपा नगर मंडल सूरजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष बुधराम गढ़वाल, किसान नेता सोमवीर लांबा, भाजपा महामंत्री विकास शर्मा, भाजपा नगरमंडल उपाध्यक्ष सुनिल पालीवाल, भाजयूमों के संदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम अभिलाशा पुनियां को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने, फिक्स चार्ज घटाने, बेवजह भरी जाने वाली बीसीआर रोकने सहित किसानों को सात घंटे बिजली देने व घरेलु बिजली 24 घंटे देने की मांग की। इस दौरान किसान नेता रामवतार धोलिया ने कहा कि अगर पांच दिन में सरकार ने मांगे नही मानी तो उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच रणवीर नाडा, वेदपाल ठोलिया, चिरंजीलाल शर्मा, वीरसिंह खरडिय़ा, जयपाल श्योराण, सुमेर सिंह गर्सा, हितेष सैनी, रामजीलाल कुमावत,पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा, रविन्द्र मेचु सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button