झुंझुनूताजा खबर

बिजली विभाग किसानों पर बंद करें अत्याचार- विधायक

सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सूरजगढ़[के के गाँधी ] बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में पंचायत समिति सभागार में सत्तारूढ़ सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रेसवार्ता का आयोजन कर राज्यपाल के नाम एसडीम अभिलाषा पूनिया को ज्ञापन सौंपा। विधायक सुभाष पुनिया ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार मे किसानों को बिजली बिल में जो अनुदान दिया जाता था उसको खाते में डालने का काम कर कांग्रेस ने काश्तकारों व किसानों के साथ अन्याय किया है वही बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को चयन कर वीसीआर भर रहे है। जिसका हम घोर विरोध करते हैं। अगर बिजली विभाग अपना रवैया नहीं सुधरेगा तो भाजपा कार्यकर्ता व किसान सड़कों पर उतरकर विरोध जताएंगे। पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अवतार धोलिया ने कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों को लोड बढ़ाने की छूट दी थी। जिसके आधार पर किसानों ने लोड बढ़वा लिया था। मगर वर्तमान सरकार किसानों के बढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर नहीं लगा रही है। जो तुरंत ट्रांसफर लगाए जाने चाहिए। मौके पर प्रधान अनिल ठोलिया, जिला परिषद सदस्य सोमबीर लांबा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पंचायत समिति सदस्य जुगती राम, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह, मूलचंद, बुटीराम धर्मेंद्र् भूरीवास नगरमंडल अध्यक्ष संजय गोयल, बलवान सिंह, सज्जन भडिया सहित काफ़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button