सामाजिक चेतना का संदेश
पचेरी, [नवीन कुमार ] सहड़ का बास गांव में अपने पिता को कंधा देने पहुंची बिना भाई की पांच बहनों ने सामाजिक परंपराओं को चुनौती देते हुए स्वयं आगे बढ़कर अपने पिता की अंत्येष्टि मे शव यात्रा में शामिल हुई। पिता को मुखाग्नि देते हुए बेटा बेटी एक समान अवधारणा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया ।जानकारी के अनुसार मंगलवार को सहड़ का बास गांव में नागरमल हवलदार के निधन होने पर उनकी पांच बेटियां कृष्णा, किरण, मीना, सुलोचना व सुमन अपने गांव के लोगों के साथ अपने पिता की शव यात्रा में शामिल होकर श्मशान घाट पहुंची। बिना आंसू बहाए अपने पिता को मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार की सारी परंपराओं का निर्वहन किया। जानकारी के अनुसार इन पांचों बहनों के इकलौता भाई अशोक की हत्या करीब 16 साल पहले पत्नी व ससुर ने मिलकर कर दी थी। इकलौते बेटे को खोने के बाद नागरमल हवलदार अपनी पत्नी संतरा देवी के साथ अपने पैतृक गांव में ही रह रहा था। शादीशुदा पांच बेटियां ससुराल में रह रही थी नागरमल हवलदार कई दिनों से बीमार चल रहा था उनकी देखभाल की जिम्मेदारियां भी बेटी दामाद ही संभाल रहे थे। सोमवार की रात को निधन होने के बाद दिल्ली, गुड़गांव, नारनौल, सोनीपत में रह रहे मृतक की पांचों बेटियां व दामाद रघुवीर सिंह, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र, रवि व सुरेश तथा दोहिता दिनेश, निशांत, संदीप, विनय, तुषार, संभव, नैतिक, दोहितियां सपना, अंजू, गीतू, योगिता, सादनी आदि ननिहाल पहुंचकर मृतक नागरमल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ साधारण परंपराओं के साथ अंतिम संस्कार किया। गांव में पहली बार श्मशान घाट पर शव यात्रा में शामिल होती महिलाओं को देखकर और बेटियों के कंधे देने की सूचना पर कुछ लोग स्तब्ध थे, तो कुछ लोगों ने सामाजिक बदलाव की पहल बताते हुए बेटियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आजकल बेटा बेटियों में कोई फर्क नहीं रह गया है। ऐसे पहल करने से समाज में जागृति आएगी। इस मौके पर क्षेत्र के कई गांव के लोग मौजूद थे।