बन्द नहीं करने पर होगी सीज की कार्यवाही
सम्पूर्ण शेखावाटी के शहरो में है यही हालात
चूरू, चूरू नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त एवं राजस्व अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बुधवार को बिना परिषद की सक्षम स्वीकृति के अवैध रूप से शहर की पुरानी सड़क नागवानों के नोहरे मेें चल रही वस्त्र बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस मेें कहा गया है कि नागवानाें के नोहरे में बिना नगर परिषद की स्वीकृति के अवैध रूप से मेला, वस्त्र बिक्री प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिससे नगर परिषद चूरू की सफाई व्यवस्था पर अनावश्यक भार पड़ रहा है तथा यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नागवानों का नोहरा पर नगर परिषद का गृहकर, नगरीय विकास कर की राशि 6 लाख 80 हजार 298 रूपये भी बकाया चल रही है। जिसके लिए नगर परिषद द्वारा बार-बार मांग पत्र जारी किये जाने के बाद भी गृहकर की बकाया राशि जमा नहीं करवायी जा रही है।कार्यवाहक आयुक्त एवं राजस्व अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे में नागवान के नोहरे में बिना चूरू परिषद की सक्षम स्वीकृति के अवैद्य रूप से संचालित मेला प्रदर्शनी को बन्द नहीं किया गया तो वस्त्र बिक्री एवं प्रदर्शनी स्थल को सीज कर दिया जावेगा।