ताजा खबरसीकर

बीस लाख करोड़ का पैकेज मात्र छलावा- बालेन्दु सिंह

तीन महीनों के बिजली और पानी के बिल माफ़ करने की मांग

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत ने केंद्र सरकार के बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को छलावा बताते हुए कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह प्रभावित वर्ग तक कैसे पहुंचेगा। कांग्रेस के स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव में आम जनता से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि आयकर की सीमा में ना आने वाले परिवारों को कम से कम छह माह तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए दिए जाने की आवश्यकता है ताकि उनका जीवन सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि नरेगा में कार्य सीमा सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन की जाए ताकि गरीब लोगों को कुछ सहारा तो मिले। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री व ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से भी लॉक डाउन अवधि के तीन महीनों के बिजली और पानी के बिल माफ़ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उद्योग धंधे एवं व्यापार बिल्कुल ठप्प हो जाने से लोग आर्थिक रूप से प्रभावित है, ऐसे में राज्य सरकार पिछले तीन माह के बिजली पानी के बिल माफ कर उन्हें राहत दे। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए भी आवश्यक गाइडलाइन की पालना करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की।

Related Articles

Back to top button