ऑल इंडिया लेवल के सिंगिंग कॉम्पिटिशन में
झुंझुनू, दुबई आर्टस्पोट कंपनी द्वारा करवाये गए ऑल इंडिया लेवल के सिंगिंग कॉम्पिटिशन कोविड -19 के कारण घर बैठे लोगों का मनोरंजन करवाने और छुपे आर्टिस्ट को देश और दुनिया के सामने लाने के लिए हुनरबाज टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इस शो में देश के हर कोने से हज़ारों कलाकारों ने भाग लिया। एक महीने तक चली इस प्रतियोगता में अलग -अलग राउंड हुए। जिसके फ़ाइनल में बिसाऊ कस्बे के सुरेश कुमावत ने टॉप 10 में बेस्ट क्लासिकल सिंगर की ट्रॉफी अपने नाम की। ये जानकारी देते हुए जटिया स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जटिया स्कूल का पूर्व विद्यार्थी सुरेश गत तीन वर्षों से बिसाऊ वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव कमल पोद्दार के सहयोग से मुंबई में ही संगीत की शिक्षा ले रहा है और कई राष्ट्रीय स्तर की संगीत प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। इस उपलब्धि के लिए एडीईओ कमलेश तेतरवाल, बीडब्लूटी अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव कमल पोद्दार, प्रमोद आर्य, मुकेश कलवाटिया, चेयरमेन मुश्ताक खां, प्रिंसिपल गरिमा चाहर, अशोक भार्गव, विजय माटोलिया, मुरारी जोशी, पार्षद परमेश्वर चेजारा सहित अनेक बिसाऊ वासियों ने सुरेश को बधाई देते हुये कहा कि सुरेश बिसाऊ का नाम रोशन कर रहा है जिस पर हमें गर्व है।