ताजा खबरसीकर

भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे फतेहपुर धरना स्थल


एसपी डीवाईएसपी को फोन कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा


फतेहपुर शेखावाटी, ( बाबूलाल सैनी ) पशुधन सहायक के साथ हुई मारपीट के विरोध में सदर थाने के पास चल रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा। रामचंद्र मेघवाल रोसावां ने बताया कि आज धरने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया। एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा ने उन्हें मामले से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी से अववत करवाया। धरना स्थल पर बैठकर आई जी जयपुर से बात कर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। आईजी बीकानेर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जयपुर से टीम रवाना कर दी जाएगी।  धरने पर बैठे अशोक कुमार ने कार्यवाही न होने पर जल्द ही बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

आज धरना स्थल पर गोवर्धन रुकनसर, जितेन्द्र सिंह कारंगा, मनोज मेघवाल, शुशील, मनोज पड़िहार, आरके चावला, सुरेश चिरानिया, मांगीलाल मेव, अरविन्द सिंह खोटिया, अशोक शास्त्री, घनश्याम, विकास महिचा, प्रवीण झाझडिया, शिवकरण लावंडा, विकास भास्कर, राहुल, हरलाल सिंह थेथलिया महेश, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, सोमनाथ नायक, सुभाष राड, जगदीश राड, सूर्यप्रकास आर्य, राजेश, देवकी नंदन, बंसीधर, मोहनलाल, सुरेशशर्मा, भागुराम बरवड़, बजरंगसिंह, बाबूलाल,कैलाश, अशोक बजाड़, सुनिल कुमार, राजू दाडूदा, प्रकाशचन्द बादल, कैलाश भास्कर, मोतीराम महिचा, विक्कीनायक, पंकजचौधरी, रणजीत सिंह, शिवपाल, दयानन्दमहिचा, शिवारामबाजिया, प्यारेलाल, बाबूलालराठी, देवकरण, राहुल, जितेन्द्र, ओमप्रकास रोयल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button