चुरूताजा खबर

भाजपा के राहुल 3 लाख 34 हजार 402 मतों से विजयी

चूरू लोकसभा क्षेत्र

लोकसभा आम चुनाव, 2019 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चूरू (03) की जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया कॉलेज में गुरुवार को हुई मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के राहुल कस्वां 3 लाख 34 हजार 402 मतों से विजयी घोषित किए गए। रिटर्निंग अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राहुल कस्वां को 792999 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 458597 मत मिले। इसी प्रकार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के बलवान पूनिया को 25090, बहुजन समाज पार्टी के हरीसिंह को 16116, भारत रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) की गोमती धर्मपाल कटारिया को 1621, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के सत्यपाल बौद्ध को 3080, निर्दलीय असलम को 1427, निर्दलीय कुंभाराम मीणा को 3507, निर्दलीय दाराराम नायक को 1573, निर्दलीय बिशनाराम को 3326, निर्दलीय शीला शेखावत को 6526 तथा निर्दलीय सुखदेव मेघवाल को 4582 मत मिले। इसी प्रकार 9978 मतदाताओं ने नोटा पर अपना मत दिया तथा 2250 वोट निरस्त हुए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में कुल 2019104 मतदाताओं में से 1318444 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था।

Related Articles

Back to top button