ताजा खबरसीकर

भाजपा की 46 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा

सीकर नगर परिषद में वार्डों के चुनाव के लिए पहली सूची जारी

सीकर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने पार्टी के निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी की सहमती से नगर परिषद में वार्डों के चुनावों के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी की। राणी सती स्थित पार्टी कार्यालय में शाम को पत्रकार वार्ता में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने 46 वार्डों में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। शेष रहे वार्डों की सूची भी जल्द ही जारी की जायेगी। कहा कि पार्टी के प्रत्याशी चुनावों में विजयी होंगे और नगर परिषद सीकर में भाजपा का बोर्ड बनेगा। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि भाजपा ने वार्ड १ से दयाशंकर सैनी, ४ से प्रेम बाबू, ५ से रूबिना, ६ से मो. सलीम खान, ७ से वर्षा नायक, ८ से ललित झाझूका, ११ से शबीरा बेगम, १२ से नीतू, १८ से परमेश्वरी देवी सैनी, १९ से देवेंद्र सिंह, २० से कैलाशचंद शर्मा, २१ से सोनाक्षीदेवी, २२ से नगेंद्र प्रताप सिंह, २३ से महेंद्र कुमार शर्मा, २४ से जरीना बानो, २६ से परमेश्वरलाल सैनी, २७ से अशोक चौधरी, २८ से निकिता शर्मा, २९ से पायल माथुर, ३० से त्रिलोकचंद सोनी, ३१ से आदित्य नारायण वेदी, ३२ से राजकुमार स्वामी, ३३ से राहुल बिल्खीवाल, ३४ से हैदर अली, ३५ से शकील बुरहान, ३६ से विवेक माथुर, ४१ से गोपाल सिंह बडग़ुजर, ४२ से निर्मला देवी शर्मा, ४४ से आशीष जैन, ४६ से नारूराम सैनी, ४७ से सपना अग्रवाल, ४८ से रतनलाल शर्मा, ५० से ट्विंकल सैनी, ५१ से मंजू सैनी, ५३ से ओम कँवर, ५५ से सुशीला कुमावत, ५६ से सुमित्रा डोटासरा, ५७ से विजयपाल काजला, ५८ से केडी रोलन, ५९ से पिंकी जांगिड़, ६० से केशव रचेता, ६१ से मो. रफीक चौहान, ६२ से फैयाज अली, ६३ से मो. शरीफ जुम्मा, ६४ से सुनिता व ६५ नं. वार्ड से मो. जावेद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, सोहन बड़ोदिया, भंवर प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button