झुंझुनूताजा खबर

प्रधान रोहिताश्व धागड़ का भाजपाइयो ने किया स्वागत

झुंझुनू, चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान पद का प्रभार सँभालने के बाद प्रधान रोहिताश्व धागड़ का झुझुनू मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया । रोहिताश्व धागड़ का साफा, माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि चिड़वा पंचायत समिति में अब भ्रष्टाचार का अंत हुआ।क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री राजेश बाबल, वैद्य गुलझारी शर्मा, महेश बसावतीया,अरुणा सिहाग, नगर महामंत्री रवि लांबा, पार्षद विजय सैनी, संजय मोरवाल, जयपहाड़ी सरपंच यशपाल सिह शेखावत, अभिषेक जोशी, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, रामनिवास सैनी, श्रवण सैनी, रामचन्द्र शर्मा पटोदा, सुरेंद्र शर्मा, जे पी चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button