ताजा खबरसीकर

भाजपाइयों ने किया आयुक्त अनीता खीचड़ का स्वागत

फतेहपुर, नगर परिषद में नवनियुक्त आयुक्त अनीता खीचड़ का कार्यालय में बुके देकर किया गया स्वागत। अवसर पर आयुक्त खीचड़ ने कहा कि सबको साथ लेकर परिषद के क्षेत्र में आने वाले जनकल्याण और फतेहपुर की बेहतरीन के लिए सभी कदम उठाकर कार्य किए जाएंगे। बिना किसी भेदभाव के सफाई गंदे पानी की निकासी और रोशनी व्यवस्था परिषद के सबसे प्राथमिक कार्य में रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद जोशी पूर्व अध्यक्ष जयराम मिश्र पूर्व पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित तिवारी पार्षद रामकरण ढाका अनिल भार्गव प्रतिनिधि विनोद कटारिया प्रमोद सैनी गोविंद शर्मा नीरज शर्मा एडवोकेट कपिल दहिया रमेश माटोलिया राजकुमार चोटिया श्रीकांत पुरोहित मनीष चावला सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button