अपने प्राणों की आहुति देने वाले
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई। जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि पार्टी के मान नगर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मांवडिया ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद अदम्य साहस के धनी थे जिन्हें जीते-जी अंग्रेजी हुकूमत पकड़ नहीं पाई। वहीं बाल गंगाधर तिलक भी महान राष्ट्र भक्त थे तथा राष्ट्रीयता की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। उनके द्वारा दिए गए नारे स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा ने स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, पुरुषोत्तम लाल सैनी, रामनिवास सैनी,रवि लाम्बा, संजय सैनी, दिनेश कुमार,दीपक सहल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।