तीस हजार जरूरतमंदों को पहुंचाया भोजन
झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देशभर में लगाए गए लॉक डाउन के कारण दैनिक कामगारों,दिहाड़ीदार मजदूरों,गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी के उत्पन्न संकट की स्थिति से उबारने में शेखावाटी के प्रवासी भामाशाहों का योगदान अविस्मरणीय है।झुंझुनू जिला भाजपा कार्यालय माननगर में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की प्रेरणा व भाजपा नगर अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में 29 मार्च से जरूरतमंद लोगों की अनवरत भोजन की व्यवस्था जारी रही।जिसमें प्रवासीजनों के आर्थिक योगदान से करीब 30000 तीस हजार जरूरतमंद लोगों को शुद्ध,सात्विक घर जैसा भोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके घरों तक पहुंचाया गया।भाजपा रसोई संचालक महेंद्र सोनी ने बताया कि जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़,जिला भाजपा महासचिव राजेंद्र भांबू,जिला भाजपा प्रवक्ता व नगर मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष कमल कांत शर्मा,भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया,कमल अग्रवाल,नवल खंडेलिया,भामाशाह जगदीश प्रसाद तुलस्यान मंड्रेला वाले, नरेश चंद्र गाडिया,मुंबई प्रवासी काशीनाथ गाडिया परिवार,महेश राणासरिया,प्रवीण शर्मा,प्रदीप,अनूप सरावगी चूरू,मुंबई प्रवासी रामस्वरूप गाडिया,संदीप सोनी उर्फ जाखड़,बाबूलाल सोनी कड़ेल,चंद्रकांत बंका,प्रमोद टीबड़ा,स्वर्गीय मदनलाल श्यामसुंदर केडिया परिवार विश्वनाथ गौरव खेतान परिवार का अविस्मरणीय सहयोग रहा। जिला भाजपा प्रवक्ता नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में दूरस्थ बैठे प्रवासीजनों ने अपनी जन्मभूमि के लोगों की पीड़ा को समझते हुए यथासंभव मदद करते हुए जरूरतमंदों को समय पर भोजन की व्यवस्था समझते हुए भाजपा रसोई में सहयोग देकर शहर के मोड़ापहाड़ क्षेत्र के चौबारी मंडी,नट बस्ती,मेघवालों की ढाणी,कसाइयों की ढाणी,पीपली चौक क्षेत्र में गुजर-बसर करने वाले जरूरतमंद लोगों को 29 मार्च से अनवरत भाजपा रसोई द्वारा भोजन की व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग से सम्भव हो पाई है।भोजन वितरण करने में संजय शर्मा, जगदीश गोस्वामी,गोपाल सैनी,चंदन,अरुण, नंदकिशोर यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।