ज़रूरतमंद लोगों में बांटे 1000 खाने के पैकेट
झुंझुंनूं, स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा ज़िला कार्यालय में कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन के बाद से ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया की प्रेरणा से लगातार चल रही भाजपा रसोई में शुक्रवार एक मई अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस सादगी के साथ प्रवासी व स्थानीय ज़रूरतमंद मज़दूरों को भोजन पैकेट वितरित कर मनाया गया । जानकारी देते हुवे झुन्झुनू भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व ज़िला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा रसोई ने मजदूर दिवस के उपलक्ष में आज भोजन के 1000 पैकेट विशेष रूप से तैयार करवाये है । शर्मा ने बताया कि कविड 19 जैसी महाप्रलय में भाजपा निरंतर अपना प्रयास कर रही है कि कोई भी मजदूर भूखा ना रह जाये । शहर के विभिन्न हिस्सों में भोजन वितरण का कार्य किया जाता है । साथ ही नगर सेठो का भी बहुमुल्य सहयोग मिल रहा है । निरंतर इसी श्रृंखला में शहर के नरेश चंद्र गाड़िया की प्रेरणा से झुंझुनूं निवासी मुम्बई प्रवासी रामस्वरूप गाड़िया परिवार आर्थिक सहयोग को आगे आया । भाजपा रसोई के संयोजक महेंद्र सोनी ने बताया की ये भोजन विशेष रुप से दिन दिहाड़ी मजदूरों के लिये ही तैयार करवाया जाता है । साथ ही मजदूरों की सेहत का ध्यान रखते हुवे रोजाना भोजन की गुण वक्त को परखा जाता है व रोज भोजन के मैनुयु को चेंज किया जाता है । कभी दाल भात , कभी कढ़ी खिचड़ी, कभी मद्रासी राईस , कभी मतिरि, पैठा, लोकी, आलू, आदि तैयार किये जाते है । भाजपा द्वारा भोजन वितरण सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पूर्ण स्वच्छता के साथ किया जाता है । प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन भोजन निर्माण व वितरण का सर्वे किया जाता है । भोजन प्राप्त करने वालो से इस कि जानकारी भी ली जाती है और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है । भोजन प्राप्त करने वाले ज़रूरतमंदों ने बताया कि भाजपा रसोई उन के लिये एक वरदान साबित हो रही है । सभी को रोजाना स्वादिष्ट व ताजा भोजन समय पर प्राप्त होता है वे भाजपा की इस सेवा से बेहद खुश है, । इस नेक कार्य मे चन्द्रकान्त बंका, जगदीश गोस्वामी, चंदन सैनी, संदीप सोनी ,सुरेंद्र शर्मा,अमर जीत आदि सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग निरंतर मिल रहा है ।