रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटना को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ रोष व्यक्त किया | इस मोके पर इंदोरिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के द्वारा आज के समाचार पत्रों में दिए गए वक्तव्य की” हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यको पर हमले चिंताजनक है ! महिलाओं पर हमले , मंदिरों में तोड़फोड़ निन्दनीय है केंद्र सुरक्षा सुनिश्चित करें “की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज बांग्लादेश में मानव जाति पर हो रहे अत्याचार अशोभनीय है वहां पर हिंन्दु भाई, बहनो पर अत्याचार किए जारहे है एवं हिंदू मंदिरों को तोड़ा जारहा है यह सर्वथा अनुचित एवं मानव जाति के लिए कंलक है ! हम इस मानवीय अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं ओर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह से ये अपील करते हैं कि बांग्लादेश की घटना पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संवाद स्थापित कर वहाँ पर हो रहे अत्याचारों को रोकने का प्रयास करें एवं बांग्लादेश में फंसे हिन्दु भाईयों को निकालने का प्रयास करें । इस मोके पर पूर्व ओबीसी अध्यक्ष मोहन लाल बबेरवाल, शंकरलाल कम्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री भरत सैनी, अनुप पीपलवा, हनुमान बारवाल, पवन तीवाड़ी, नारायण दायमा, ओमप्रकाश जांगिड, राजकुमार सोनी, पूर्णमल दादरवाल, पवन महर्षि, राजकुमार सूईवाल, नूर मोहम्द, किशन जोशी, नानू प्रजापत आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |