चुरूताजा खबर

टेंडर प्रक्रिया में हो रही धांधलीबाजी की जांच करवाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका द्वारा निकाले जा रहे टेंडरों में हो रहे भ्रष्टाचार व घपलेबाजी को रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी सहदेव चारण को ज्ञापन सौंपा ।इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिसर में नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने बताया कि गत 10 अक्टूबर को नगरपालिका द्वारा शहर में विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया आहूत की, लगभग 9 करोड रुपए की राशि के कार्यों के लिए ऑनलाइन निविदा की सूचना सुबह 10:00 बजे दी गई थी, लेकिन टेंडर खुलने के समय ऐ ई न ऑफिस के आगे ताला लगा दिया गया, जब इसका पार्षदों ने विरोध किया तो ऑफिस का ताला खोला गया और अंदर जाने पर पता चला कि टेंडर प्रक्रिया से पहले ही टेंडर पेटी सील कर दी गई, जिसके कारण अन्य ठेकेदार निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गए ।
इंदौरिया ने बताया कि ऑनलाइन समय में परिवर्तन कर अपने चहेते ठेकेदारों को पुल बनाकर कॉपी डालने का अवसर संबंधित नगरपालिका अधिकारियों द्वारा दिया गया, टेंडर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा न होकर 9 करोड रुपए के काम फर्जीवाड़ा कर बांटे जा रहे हैं, टेंडर प्रक्रिया में कहीं भी पारदर्शिता का ध्यान नहीं रखते हुए अपने चहेते लोगों को अनुचित लाभ उठाने का अवसर नगर पालिका प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है, साथ ही भ्रष्टाचार के साथ सरकार को चूना लगाने का काम भी धड़ल्ले से किया जा रहा है ।ज्ञापन के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया में हो रही घपलेबाजी की जांच करवाने और खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व पारदर्शिता के साथ नये सिरे से पुनः टेंडर प्रक्रिया करवाने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पारीक, मोहनलाल बबेरवाल, प्रकाश चंद्र पारीक, शंकरलाल कम्मा, मनोज हारित, हनुमान बारवाल, अनुप पीपलवा, नूर मोहम्मद, कालूराम भार्गव, पवन कुमार तिवारी, पूरणमल दादरवाल, पार्षद रामकिशन माटोलिया, राजीव मंगलहारा, नारायण प्रसाद दायमा, संतोष कुमार जोशी, परमेश्वर प्रजापत, लीलाधर प्रजापत, दीपचंद खटोड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button