चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने एसडीएम कार्यालय पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शहर के प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण माली, पूलासर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, सवाई मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल सहारण, भादासर मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़, के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली-पानी की कमी, बेरोजगारी, चौपट कानून व्यवस्था, अत्याचार, असंवेदनशील, महिला, दलित एवं युवा विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के नहीं मिलने के कारण आक्रोशित पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय में धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आये तब ज्ञापन दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि मधुसुधन राजपुरोहित ने कहा जहां एक तरफ सरकार फ्री बिजली का दावा कर रही है।
वहीं फ्यूल सरचार्ज के नाम पर महंगी बिजली देकर आमजन की जेब पर डाका डाल रही है।सरकार महंगाई राहत कैंप के नाम से क्षेत्र के पूरे अधिकारियों को कैंपों में लगा रखा है। अधिकारियों के कार्यालय में जनता अपने कामों के लिए भटक रही है। सरकार राहत के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। भाजपा द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है।सुनवाई नहीं हुई तो भाजपा द्वारा प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, रातुसर मंडल अध्यक्ष हरदयाल गुरडा, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मोहरसिंह पोटलिया, नगर महामंत्री बाबूलाल प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य इंद्रसिंह शेखावत, पुरखाराम नायक, भंवरलाल नेहरा, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।