सूरजगढ़ थाना अंतर्गत एक मामले में
झुंझुनू, सूरजगढ़ थाना अंतर्गत एक मामले में बलात्कार व पोक्सो एक्ट तथा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने 24 जून को एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया हमारे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। मैं, मेरी पत्नी व मेरे दो बच्चे बाहर चौक में सो रहे थे। मेरी बड़ी बच्ची एक कमरे में सो रही थी। 25 जून को रात करीब 1:00 से 1:30 के लगभग एक लड़का प्रदीप कुमार पुत्र राजपाल निवासी सिरसला मेरी बेटी के कमरे में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। मेरे व मेरी पत्नी के जाग जाने पर प्रदीप कुमार वहां से भाग गया। हम उस प्रदीप कुमार को पकड़ने दौड़े तो पीछे से मेरी लड़की ने प्रदीप कुमार द्वारा बलात्कार किए जाने से आहत होकर कुएं में गिर कर आत्महत्या कर ली। मेरी लड़की ने उससे बचने का प्रयास कर शोर-शराबा किया तब मेरी व मेरी पत्नी की नींद खुली। प्रदीप कुमार काफी समय से मेरी लड़की को परेशान कर रहा था मेरे व मेरी पत्नी के जाग जाने पर वह मेरी लड़की द्वारा प्रदीप कुमार का विरोध करने से प्रदीप कुमार अपने दोनों मोबाइल हमारे कमरे में ही छोड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वीरेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, वृत्त अधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सूरजगढ़ सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी सूरजगढ़ सुरेंद्र मलिक ने मृतका की लाश का पोस्टमार्टम व बलात्कार संबंधी मेडिकल मुआयना मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाकर प्रकरण की घटना के बाद से ही फरार आरोपी प्रदीप कुमार निवासी सिरसला थाना सूरजगढ़ की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किये गए। आरोपी अपने मामा के पास जयपुर में पास होने की सूचना प्राप्त होने पर अनुसंधान अधिकारी सुरेंद्र मलिक के अवकाश में होने से थाना की टीम को जयपुर तलब कर आरोपी की तलाश कर दस्तयाब किया जाकर थाने पर लाया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।