ताजा खबरसीकर

वीर चक्र प्राप्त शहीद सूबेदार उज्जैन सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] खूड़ निकटवर्ती ग्राम अर्जुनपुरा (सुंडा का बास) में आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान के सौजन्य से सन् 2000 में भारत पाकिस्तान करगिल युद्ध में अमर शहीद सुबेदार उज्जैनसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया संस्थान के सदस्य सुभाष लोरा ने बताया संस्थान का उद्देश्य अपने आस पास के सभी शहीदों की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर और शहीद परिवार का सम्मान समारोह आयोजित करना है उसी कड़ी मे अर्जुनपुरा (सुंडा का बास ) में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहीद वीरांगना उच्छब कंवर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और शहीद के सुपुत्र सज्जन सिंह को माला और साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में टोटल 279 यूनिट रक्तदान हुआ। शहीद परिवार के ओमेंद्र शेखावत ने बताया की शहीद उज्जैन सिंह भारत पाकिस्तान करगिल युद्ध में 18 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर करके शहादत दी थी आने वाली पीढ़ी भी देश के लिए शहीद वीर सपूतों को जानें ओर लोगो में देशभक्ति और रक्तदान के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में आस पास के समस्त जनप्रतिनिधि और सम्मानित लोगो ने उपस्थिति दर्ज करवाई। शहीद परिवार और संस्थान परिवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button