झुंझुनू, बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में शक्ति दिवस पर एनिमीया से पीड़ित दो बालिकाओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में गंभीर एनीमिया से पीड़ित दो बालिकाओं को भर्ती किया गया है।तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बालिकाओं में खानपान में कमीं,माहवारी के दौरान रक्त स्राव होने तथा आयरन युक्त खाद्य सामग्री का सेवन उचित मात्रा में नहीं करना आदि कारणों से खून की कहीं हो जाती हैं।
सामाजिक अज्ञानता एवं लज्जा के कारण लंबे समय तक बालिकाओं में रक्त की कमीं का पता नहीं चल पाता है।तथा रक्त काफ़ी कम हो जाता है। बीडीके अस्पताल में गंभीर एनीमिया रोगीयों को ब्लड लगाने की सेवाएं उपलब्ध है। तथा प्रतिदिन 2-3 एनिमिया रोगीयों को ब्लड लगाकर स्वास्थ्य सुधार किया जाता है।
डॉ बाजिया ने बताया कि जून माह में बच्चा वार्ड में एनीमिया से पीड़ित 13 बच्चों को रक्त चढाया गया है।