झुंझुनूताजा खबर

बोलेरो सहित 40 पेटी हरियाणा निर्मित देशी शराब जप्त

सूरजगढ़ पुलिस द्वारा

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप मल केडिया चिड़ावा डीवाईएसपी आरपी शर्मा के सुपर विजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित कुल 40 पेटी देशी शराब जब्त की। सूरजगढ़ पुलिस द्वारा थाने पर गठित टीम के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु बॉर्डर सील की कार्रवाई करने के दौरान मुखबिर ने बताया कि हरियाणा से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में देसी शराब से भरकर सूरजगढ़ भावठड़ी जाखोद के रास्ते से गुजरेगी। पुलिस द्वारा गठित टीम रवाना होकर जाखोद पहुंचकर कुशलपुरा रोड पर नाकाबंदी की गई। करीब 12.50 बजे के आसपास एक सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया। चालक गाड़ी को भगाने लगा जिस को सूरजगढ़ पुलिस द्वारा पीछा कर बस स्टैंड जाखोद के पास गाड़ी को रोका गया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वहीं सूरजगढ़ पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में 40 कार्टून हरियाणा निर्मित मालटा देशी शराब भरी मिली। सूरजगढ़ पुलिस द्वारा बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी व शराब को जब्त किया गया।
टीम में यह शामिल रहे- सूरजगढ़ थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक, राजकुमार हेड कांस्टेबल, सीताराम हेड कांस्टेबल, जयपाल, धर्मवीर, नागेश, रवि कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button