झुनू, अस्पताल निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चौधरी द्वारा अस्पताल परिसर में प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को हड्डियों की मजबूती की BMD (बोन डेन्सिटी) जाँच निःशुल्क की जायेगी। डॉ. विवके चौधरी ने बताया कि BMD (बोन डेन्सिटी) जाँच हमारी शरीर की हड्डियों में केल्शियम की मात्रा को बताती है इसके मुख्य लक्षण हड्डियों के जोड़ो में दर्द रहना, शरीर में कमजोरी का होना ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या होना उन लोगो को BMD जाँच करवानी चाहिए जिससे उन्हें उपचार मिले व वह स्वस्थ रहें। BMD जाँच अस्पताल परिसर में नियमित निःशुल्क की जायेगी। अस्पताल परिसर सरकार की सभी कैशलेश योजना RGHS योजना, चिरंजीवी व आयुष्मान योजना, ECHS योजना व मुख्य TPA के अन्तर्गत केशलेस ईलाज के लिए अधिकृत हैं।