भामाशाहों के सहयोग से श्री गांधी बाल निकेतन की पहल पर सी-आर्म मशीन हुई स्थापित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सेठ सूरजमल जालान राजकीय जिला हॉस्पिटल में शीघ्र ही हड्डियों से जुड़े विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन होने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए श्री गांधी बाल निकेतन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से प्रतिष्ठित एलेंजर कम्पनी की सी-आर्म मशीन, ओटी टेबल सहित अन्य एसेसरीज हॉस्पिटल में लगवा दी गई है। इन मशीनों के अभाव में लगभग सभी प्रकार की ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए मरीजों को रेफर किया जाता रहा है जिसके चलते मरीजों को आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।हड्डियों से जुड़ी सभी मशीनरी एवं ऑपरेशन थियेटर के आधुनिकीकरण हेतु अरूण अजीतसरिया तथा हर्ष अजीतसरिया द्वारा अपने परिवार के किशनदयाल रामेश्वर चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता के माध्यम से 30 लाख से अधिक की राशि प्रदान की गई है।
भामाशाह प्रेरक एवं श्री गांधी बाल निकेतन के सचिव राजीव उपाध्याय द्वारा अपने पिता शिक्षाविद् चम्पालाल उपाध्याय द्वारा जीवन पर्यन्त किये गये सेवाकार्यों की परम्परा को आगे बढ़ाने हेतु भामाशाहों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में इन्टरेक्टिव बोर्ड लगवाये जाने की परियोजना चलाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत अब तक रतनगढ़, सुजानगढ़ एवं चूरू की चयनित सरकारी स्कूलों में राशि रूपये 2 करोड़ 85 लाख रूपये के 180 इंटरेक्टिव बोर्ड लगवाये जा चुके हैं।
शिक्षा के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में यह मशीनरी उपलब्ध करवाकर कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है जिसे अन्य भामाशाहों के सहयोग से आगे बढ़ाया जाता रहेगा। बाद में यहां जनरल सर्जरी हेतु लगभग 1 करोड़ रूपये की लेप्रोस्कॉप, एसेसरीज एवं लेजर मशीन के साथ-साथ ईएनटी विभाग हेतु अत्याधुनिक मशीनरी उपलब्ध करवाई जायेगी।भामाशाह हर्ष अजीतसरिया ने बताया कि पुरखों के पैतृक स्थान में जब भी जन सेवा का अवसर मिलता है हमारा परिवार उससे जुड़ने का हरसंभव प्रयास करता है। इसी कड़ी में यह चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये गये हैं जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर अच्छा एवं निःशुल्क इलाज मिल सके। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुखवीर खीचड़ ने बताया कि रतनगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में सी-आर्म जैसी अत्याधुनिक मशीन का लगना रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। मैं और मेरी टीम भामाशाहों की मंशा के अनुरूप आमजन को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
भामाशाह प्रेरक राजीव उपाध्याय ने बताया कि भामाशाहों के उदार सहयोग से हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी से जुड़ी मशीनरी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बन्द पड़े ऑपरेशन थियेटर का नवीनीकरण करवाकर उसे उपयोग योग्य बनवाया गया है। शीघ्र ही इन सुविधाओं का उद्घाटन करवाकर आमजन की सेवा में समर्पित किया जायेगा।