रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पुस्तकालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा पुस्तकों का हमारे जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने भी अपने उद्बोधन में कहा की दुनियां में क्रांति लाने और सामाजिक परिवर्तन में महत्ती भूमिका निभाती है साथ ही बच्चों के बौद्धिक और संस्कार में अतुलनीय योगदान रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नेमीचंद स्वामी, सुभाष सियाग, कुसुम रानी, अंशु चौहान, राकेश खीचड़, चौथुराम आदि उपस्थित रहे।