चूरू, चूरू के निकटवर्ती गांव बूटियां के सामान्य किसान परिवार के पार्वती देवी-लिछुराम मेघवाल के बेटे रामस्वरूप मेघवाल ने राजनीति विज्ञान विषय से यूजीसी-नेट की परीक्षा उतीर्ण की है, ये सफलता उन्होंने तीसरे प्रयास में अर्जित की है,रामस्वरुप ने लोहिया महाविद्यालय,चूरू से स्वंयपाठी विधार्थी के रूप में राजनीति विज्ञान विषय में एम.ए. प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की,रामस्वरूप ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्ण परमात्मा,माता-पिता,गुरुजन को देते हुये कहा कि यूजीसी-नेट जैसी अखिल भारतीय परीक्षा उतीर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत तो उन्होंने की लेकिन इस संघर्ष की राह को आसान बनाने में योगदान देने वाले कुछ किरदारों का उल्लेख आज जरूरी है, जिनमें अग्रिम मेरे मित्र एवं कॉलेज सहपाठी राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट विशेष बजाड़,जिन्होंने यूजीसी-नेट परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया एवं जब दो बार मैं असफल हुआ तो मेरा हौसला भी बढ़ाते रहे,इसके साथ ही कलाम कोचिंग,सीकर के राजनीति विज्ञान विषय फैक्ल्टी डॉ.लक्ष्मीनारायण बेनीवाल,राजनीति विज्ञान के स्कुल व्याख्याता राजेन्द्र सनवा रायपुरिया के मार्गदर्शन,तृतीय श्रेणी अध्यापक बड़े भाई मदनलाल सिंहमार,भारतीय रेलवे में कार्यरत बड़े भाई राकेश सिंहमार, प्यारेलाल चालिया ,श्री राम लाईब्रेरी संचालक गगन ,चांदनी एवं अभियान लाइब्रेरी संचालक विकास आदि के सहयोग से मैं सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर हो पाया।