राज्य सरकार के आदेशानुसार
चूरू, जिले में आज गुरूवार से शुरू हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई । बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि कोविड-19 के कारण स्थिगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षायें राज्य सरकार के आदेशानुसार आज गुरूवार से प्रारम्भ हुई। कोविड-19 महामारी से बचाव व सुरक्षा के तहत गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा से पूर्व चूरू में 300 विद्यार्थियों की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय सुबह सात बजे से थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि चूरू शहर के 8 परीक्षा केन्द्रों पर डॉ. इमरान गौरी, डॉ. अरविन्द तंवर, डॉ. सुमन धानिया द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्र घन्टेल पर डॉ. नेहा, घांघू में डॉ. ज्योति मीणा, नाकरासर में सुमित्रा व जोड़ी में डॉ. विश्वास मथूरिया द्वारा भी थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की गई।