झुंझुनूताजा खबर

बॉर्डर किए सील, प्रशासन हुआ चाक चौबंद

बिना जांच व परमिशन के आवागमन बंद

सूरजगढ़,[के के गांधी] प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया कड़ा निर्णय। गुरूवार रात से सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। गुरूवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिला कलेक्टरों को आदेश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले सभी वाहनों को सीमा में घुसने से रोका जाए। माल आपूर्ति करने वाले वाहनों को छोडक़र किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश नही दिया जाए। पिलोद स्थित सीकर लोहारू हाइवे पर सुबह से ही पुलिस, मेडिकल टीम व प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है जो हर वाहन की परमिशन, वाहन चालकों की स्क्रिनिंग करके ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं परमिशन लेकर दुसरे राज्यों से आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है व उन्हे कोरोना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
चिलचिलाती धूप में लगा हुआ है पुलिस प्रशासन – राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरूवार रात से ही पुलिस प्रशासन हरियाणा राजस्थान सीमा पर मुस्तैदी से ड्यूटी में लगा हुआ है। आज शुक्रवार दोपहर में जब बॉर्डर का जायजा लिया तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चिलचिलाती धूप में बिना परमिशन आने वाले वाहनों व बाईक सवारों को वापस लोटा रहे थे। मालवाहक वाहनों के चालक व परिचालकों की चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्क्रिनिंग की जा ही थी।
पुलिस के साथ तैनात पुलिस मित्र व होमगार्ड – इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ आरएससी की टुकड़ी, होमगार्ड व पुलिस मित्र सीमा पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे हर वाहन चालक व वाहनों को पूर्ण जांच के बाद ही आगे भेजा जा रहा था। बेवजह घुमने वाले व लापरवाह लोगों को बॉर्डर से वापस भेज रहे थे।

Related Articles

Back to top button