एक सप्ताह का राशन पहुंचाने के अभियान की करी शुरुआत
झुंझुनूं, मंड्रेला के समीप मनफरा निवासी अहमदाबाद प्रवासी सुरेश शर्मा मनफरा और गुरुग्राम रह रहे राजेश शर्मा मनफरा की पहल पर ब्राह्मण समाज ने आज सोमवार से जिले के मंदिरों, मठों, आश्रमों में रहने वाले पुजारियों, साधु-संतों और सेवकों तक एक सप्ताह का राशन पहुंचाने के अभियान की शुरुआत की। राजस्थान ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि मुहिम के तहत पहले दिन मंड्रेला, मनफरा, खुडानिया, जखोड़ा , बजावा, बोला की ढाणी, भैंरोगढ आदि गांवों के चुनिंदा धार्मिक स्थलों, मठों, संतों के आश्रमों में करीब दस दिन के राशन जितनी सामग्री के पैकेट सम्मान पूर्वक भेंट किए गए। महमिया ने बताया कि पवन पुजारी, कमल कांत शर्मा, अखिल ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ललित जोशी, मंड्रेला क्षेत्र के संयोजक मुरारी लाल शर्मा एवं सह संयोजक महेश कुमार शर्मा, विपुल छक्कड़, मनोज व्यास, रामगोपाल महमिया की टीम ने ये किट धार्मिक स्थलों पर जाकर भेंट किए। महमिया ने बताया कि मनफरा निवासी सुरेश शर्मा और राजेश शर्मा ने उनसे संपर्क कर इच्छा जताई थी कि लाॅक डाउन के दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों, मठों, संतों के आश्रमों में खाद्य सामग्री के किट पहुंचाए जाएं। जिले की समाज की इकाइयों से संपर्क किया जा रहा है और वहां संयोजक व सह संयोजक बनाकर क्षेत्र के ऐसे स्थलों की जिम्मेदारी दी जा रही है। जिले के करीब बीस कस्बों, शहरों के धार्मिक स्थलों तक ‘यह दान नहीं, आपका स्वाभिमान है’ का ध्येय वाक्य लेकर संतों, पुजारियों, उनके सेवकों तक खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक धार्मिक स्थल पर अखंड ज्योत के लिए पांच सौ रुपए भेंट स्वरूप प्रदान किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोहा कतर प्रवासी विक्रम मिश्रा ने इस अभियान की शुरुआत की थी जिसे मनफरा के शर्मा बंधुओं ने आगे बढ़ाया है।