परशुराम जन्म महोत्सव को लेकर की चर्चा
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शुक्रवार को दोपहर बाद राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर की लिसाडिया की शिव होटल में पूर्व प्रधान मख्खन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सृष्टि के पालनहार नारायण के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्म दिवस को परशुराम जन्म सप्ताह महोत्सव मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई । सात दिनों तक श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षैत्र में विशेष पूजा अर्चना, शोभायात्रा के साथ रंगोली,मेहंदी, काव्य पाठ,समूह गायन,निबंध , पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन रखने का निर्णय करने का प्रस्ताव रखा गया।
इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा, महासभा के जिला महामंत्री दिनेश गोविंद शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर विजय जोशी,विमल इंदौरिया, सोसायटी सदस्य दिनेश खोजी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मधु शर्मा , वार्ड पंच जीवन पारीक, राधे श्याम शर्मा, मामराज शर्मा, रतन चूलेट सहित अनेक गणमान्य विप्र उपस्थित रहे।