रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत विकास परिषद् , शाखा – रतनगढ़ द्वारा आज स्थानीय श्री गांधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में परिषद् की परंपरानुसार सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत का गायन किया गया ।शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह गोविंद प्रसाद सोनी , प्रांतीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान , संरक्षक मदनलाल कम्मा , शिक्षाविद् ओमप्रकाश सांखोलिया , जिला सहसमन्वयक वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।शाखा सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया । प्रकल्प प्रभारी राकेश नायक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में रतनगढ़ व राजलदेसर के विभिन्न विद्यालयों की 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर श्री गांधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय , रतनगढ़ द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ व श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ के छात्र-छात्रा रहे वहीं तृतीय स्थान पर उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर , राजलदेसर के छात्र-छात्रा रहे ।विजेताओं को दुपट्टा ओढ़ाकर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । साथ ही पूर्व में आयोजित रामचरितमानस शब्द ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता मनोज चारण ( प्रथम स्थान), ओममनोहर स्वामी (द्वितीय स्थान )व मंजुला चाकलान (तृतीय स्थान )को नकद राशि , मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अर्चना शर्मा , किरण शर्मा व उदित नारायण पारीक की सक्रिय भूमिका रही । वित्त सचिव शैलेश कुमार शर्मा ने आभार प्रकट किया । इस अवसर पर दिनेश कुमार शर्मा ,पवन महर्षि , मदन सिंह फ्रांसा , राजेंद्र सिंह बिदावत , एडवोकेट जयाकांत बिंवाल , बनवारी लाल जांगिड़, महेश सांखोलिया , अशोक वर्मा , मोहम्मद अनवर कुरैशी , दीपक सिंह निर्बाण ,गोपाल हारित , हिमांशु मालपुरिया , जगदीश प्रसाद शर्मा, वंदना शर्मा सहित कई परिषद् परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन राकेश नायक ने किया।