किसान महासभा का खेतङी प्रखंड सम्मेलन संपन्न
झुंझुनू, अखिल भारतीय किसान महासभा का खेतङी सम्मेलन आज निजामपुर मोङ खेतङी पर सुदेश चौधरी व प्रभाती यादव की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि आज देश की खेती सरकारों की किसान विरोधी नीतियों की वजह से गहरे संकट में फंस चुकी है। साल दर साल घाटे की खेती से किसान कर्जे में दबकर लाखों की तादाद मेंआत्महत्या कर चुका है। एम एस पी को कानूनी गारंटी देने व जिले में यमुना नहर का पानी लाने के लिए हमें संघर्ष करना होगा । सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रामस्वरुप मणकश,अमर सिंह मान, अंतरिक्ष सैनी, हवलदार रोतास काजला,अमर सिंह चाहर, हवलदार हंसराम लांबा, सुबेदार बजरंग लाल, महेंद्र सिंह गुर्जर, होशियार सिंह चाहर, नरेश गुर्जर, लक्ष्मीचंद मेघवाल, चिरंजी लाल चौधरी, सुभाष, दिनेश कुमावत, नरेश मान व राजपाल ने संबोधित किया । सम्मेलन में प्रखंड कमेटी का चयन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सुबेदार बजरंग लाल, प्रखंड सचिव उम्मेद सिंह मान, प्रखंड उपाध्यक्ष अमर सिंह मान,रामस्वरुप मणकश,कोषाध्यक्ष अंतरिक्ष सैनी,सह सचिव महेंद्र गुर्जर व सदस्य अमर सिंह चाहर, हवलदार रोतास काजला,हवलदार हंसराम लांबा,नरेश गुर्जर, रामोतार बजाङ, दिनेश कुमावत, होशियार सिंह चाहर, सुमेर सिंह कसाणा, सुरेश धेधङ व चिरंजी लाल चौधरी को चुना गया । सम्मेलन में 15 सितंबर की नहर लाओ जिला बचाओ झुंझुंनू रैली में ज्यादा से ज्यादा किसानों को पंहुचने की जिम्मेदारी दी ।